India post payment bank CSP Online Apply 2024 :
हाल ही में इंडिया पोस्ट पेमेंट द्वारा नोटिस जारी किया गया था कि लोगों को CSP खोलकर कमाने का मौका दिया जाएगा और जैसा कि आप सभी को पता है इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में किसी भी प्रकार की सर्विस का लाभ पाने के लिए ग्राहकों को ब्रांच के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि इंडिया पोस्ट का CSP हर एरिया में खुलने वाला है।
अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का csp ओपन कर लेते हैं तो इंडिया पोस्ट के सारी सेवाएं ऑनलाइन ग्राहकों तक पहुंच कर कमीशन कमा सकते हैं इसके अलावा अन्य ग्राहकों को भी बैंकिंग सुविधाओं ऑनलाइन ही सभी समस्याओं का समाधान होगा ।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीएसपी के ऑनलाइन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
1. Aadhar card
2. Pancard
3. Identity proof
4. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
5. सीएससी सर्टिफिकेट, यदि हो तो।
6. बैंक पासबुक
7. बैंक स्टेटमेंट
8. एड्रेस प्रूफ
9. शॉप रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट
10. पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट
11. पासपोर्ट साइज फोटो
12. ईमेल आईडी
13. मोबाइल नंबर
14. आपकी दुकान/संस्था की Latitude या Longitude Number
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के csp का ऑनलाइन करने के लिए आपको सबसे पहले आईपीपीबी का ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com को ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको service request वाले ऑप्शन पर जाना यहां क्लिक करते ही आपको non-ippb costumers का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसे पर आपको क्लिक करने के बाद partnership with us का ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपको उसी जगह पर सीएसपी ऑनलाइन फॉर्म भरने का मार्ग ऑप्शन दिख जाएगा इस फॉर्म को सावधानी से स्टेप बाय स्टेप भरे जो भी दस्तावेज लगेंगे उन सभी का डिटेल मैंने आपके ऊपर बता दिया है सभी जानकारी को सही तरीके से भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करके अपना आवेदन पूरा करें।